बहराइच,शहबाज़ अहमद NOI: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को निर्विघ्न सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं मतगणना कार्मिकों तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ई0वी0एम0) इत्यादि के सामान्य प्रशिक्षण को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराये जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अभय ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160(क)(ख) के अन्तर्गत स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच के कक्ष सं. 01 से 08, कक्ष सं. 13 से 31, कक्ष सं. 102 से 104 एवं जे.पी. सिंह सभागार तथा प्रागंण को 06 फरवरी से 23 फरवरी 2017 तथा 08 मार्च से 10 मार्च 2017 तक के लिए अधिग्रहीत किया गया है।