राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम मे सांसद पुत्र ने पशुपालन विभाग द्वारा वितरित किया
शरद मिश्रा
निघासन:NOI –खीरी-विकास खण्ड में एन आर एल एम के तहत पशुपालन विभाग द्वारा एक कैम्प का आयोजन कियि गया जिसमे विकास खण्ड क्षेत्र मे बने समूहो की 200 महिलाओं को जोकी अनुचित जाति की हैं को बैकयार्ड पोल्ट्री के द्वारा प्रत्येक सदस्य को 50- 50 चूजे और 25-25 किलोग्राम दाना और दवाइयों को सांसद पुत्र आशीष मिश्रा मोनू के द्वारा वितरित किया गया।
ब्लॉक मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं को जिविका के पशुपालन विभाग ने एक कैम्प लगाया गया जिसमे विकास खण्ड मे बने समूहो की दो सौ सदस्यो को चूजे तथा दाना व दवाइया तथा प्रमाण पत्र का वितरण सांसद प्रतिनिधि एवमं पुत्र द्वारा आशीष मिश्रा मोनू के द्वारा वितरण किया गया इस दौरान पशुपालन विभाग के अधिकारी, केम्प ब्लाक मैनेजर प्रदीप कुमार गौतम की देखरेख मे किया।कैम्प मे चूजे पाकर सभी महीलाओं में बड़ा उत्साह देखने को मिला। अब उनको अपने घर मे ही स्वरोजगार मिला गया। ये मुर्गी के बच्चे 3 माह के उपरांत अण्डे देना शुरू कर देगें। दौरान कनक पाल सिंह राणा नगेन्द्र सिंह सेंगर वीरेन्द्र मिश्रा बनवारी लाल यादव रतीराम लोधी अवधेश दुबे मोहित त्रिवेदी प्रज्ञानंद श्रीवास्तव अनुज वर्मा संजय मिश्रा योगेन्द्र चतुर्वेदी व पशुपालन विभाग के लोग मौजूद हुए ।