सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव – ग्राम सभा विष्णुपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव की परती जमीन पर गांव के ही दबंगों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया है जिला अधिकारी को की गई शिकायत में ग्राम वासियों ने गांव के आने जाने वाले मुख्य मार्ग जिसका गाटा संख्या 390 ,गाटा संख्या 391 व गाटा संख्या 392 नवीन परती की ग्राम सभा की भूमि है जिस पर गांव के ही दबंग अमर सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह अभय सिंह व धर्मेंद्र सिंह पुत्र गण अमर सिंह द्वारा राजस्व अधिकारी व पुलिस से मिलीभगत कर उक्त भूमि पर पक्की दीवार बनाकर ग्राम वासियों का मार्ग अवरुद्ध कर रहे हैं गांव वालों की शिकायत पर राजस्व कर्मियों ने जांच की तो उपरोक्त निर्माण अवैध पाया गया परंतु राजस्व कर्मचारियों व पुलिस द्वारा मना करने के बाद भी उपरोक्त दबंग जब मौका पाते हैं अवैध निर्माण करने लगते हैं प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही ना होने के कारण दबंगों के हौसले बुलंद हैं साथ ही शिकायत कर्ताओं को भी दबंगों द्वारा धमकाया जा रहा है इस संबंध में ग्राम वासी राधेश्याम अशोक कुमार, मिथिलेश ,दीपक कुमार ,कपीश कुमार ,महेश ,श्री राम ,मनोज सिंह, आनंद ,विरेंद्र ,सतीश आदि ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई है