28 C
Lucknow
Monday, December 30, 2024

खैराबाद किसान सेवा सहकारी समिति के निर्विरोध अध्यक्ष बने संदीप  मिश्रा

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान/NOi-

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के खैराबाद सीतापुर किसान सेवा सहकारी समिति के संदीप मिश्रा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये ।तथा किसान सेवा सहकारी समिति सभी नवो संचालक श्री मती रानी ,दयाराम ,अनीता त्रविदी ,चन्रदिका प्रसाद ,क्रष्ण कुमार ,शिव बिहारी ,ओरी लाल ,साबिर खान भी सर्व सम्मति से निर्विरोध चुने गये । इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने राज्य व केन्द्र सरकार से माग की है सभी समितियो को व्यपार करने व घाटे से उभरने की मांग की ।तथा सभी संचालको का आभार व्यक्त किया। और कहा अभी तक जो पूर्व की सरकारो मे समित की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले लोगो का बक्सा नही जायेगा ।जल्द ही रोजना बनाकर समित की भूमि को दबंगो के कब्जे से छुड़ाया जायेगा ।चुनाव चुनाव अधिकारी महादेव प्रसाद की देख रेख मे सम्पन्न हुआ इस अवसर पर पूर्व गन्ना समित कमला पुर अध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्रा ,नागेश्नवर शुक्ला, नत्था राम , बल्लू त्रिवेदी, राम परसाद ,शिवाक मिश्रा ,शिवाआशीष ,गया प्रसाद यादव ,चनद्रभाल ,भाजपा युवा मोर्चा के अजितेश शुक्ला व कयी ग्राम प्रधान व लोग उपस्थित रहे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें