सताई मोहर्रम में मंदिर के सामने नहीं बजेगा ढोल ताशा
गणेश पूजा होने के कारण किया फैसला मंदिर में भी DJ लोड स्पीकर पर रोक
न्यूज़ वन इंडिया नानपारा से जितेंद्र सिंह विकास सिंह की रिपोर्ट
गणेश पूजा समिति और मोहर्रम कमेटी नानपारा की तरफ से आपसी समझौते को लेकर किया गया फैसला गणेश पूजा महोत्सव वह मोहर्रम इस बार एक साथ पढ़ रहा है नगर में माधव दास मंदिर के निकट गणेश प्रतिमा स्थापित होने के साथ इस मार्ग पर सताई मोहर्रम का जुलूस निकाला भी निकलता है इसके लिए शनिवार को दोनों समुदाय के लोग बैठक हुई इसमें यादें हुआ की सातवीं मोहर्रम मैं मंदिर के सामने ढोल ताशा नहीं बजाया जाएगा पांच आलम के साथ जुलूस निकाला जाएगा जो कि आगे बड़े आलम में तब्दील तब्दील होगा मंदिर की कमेटी ने भी DJ ना बजाने पर सहमति जताई है दोनों पक्षों के लोगो ने प्रशासन को सहमति पत्र सौंपा है मोहर्रम कमेटी के सदर नसीम चौधरी के आवास पर बैठक हुई बैठक में गणेश पूजा समिति कायस्थ टोला मोहर्रम कमेटी तथा माधव दास मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व नगर के व्यक्ति मौजूद रहे इसमें हुआ की सातवीं मोहर्रम का जुलूस इस बार पुराने रास्ते से मात्र 5 आलम निकाल कर तथा एक बड़े आलम का जुलूस सीधा मिस्बाह उल उलूम के रास्ते होकर निकाला जाएगा दोनों तरफ से 20 20 कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर जुलूस निकलवाने में मदद करेंगे मोहर्रम कमेटी की तरफ से शाहिद जमाल एडवोकेट व नानपारा देहाती प्रधान पीर गुलाम सफी कुरेशी उस्मान मोहम्मद नसीम व गणेश पूजा कमेटी की तरफ से अध्यक्ष बंशीधर रस्तोगी जयदीप श्रीवास्तव वीरेंद्र सिंह राजकुमार गुप्ता विकास सिंह पंकज गुप्ता प्रेमनाथ दीक्षित वह सत्य प्रकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे