28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

गणेश पूजा समिति और मोहर्रम कमेटी नानपारा की तरफ से आपसी समझौत

सताई मोहर्रम में मंदिर के सामने नहीं बजेगा ढोल ताशा
गणेश पूजा होने के कारण किया फैसला मंदिर में भी DJ लोड स्पीकर पर रोक

न्यूज़ वन इंडिया नानपारा से जितेंद्र सिंह विकास सिंह की रिपोर्ट

गणेश पूजा समिति और मोहर्रम कमेटी नानपारा की तरफ से आपसी समझौते को लेकर किया गया फैसला गणेश पूजा महोत्सव वह मोहर्रम इस बार एक साथ पढ़ रहा है नगर में माधव दास मंदिर के निकट गणेश प्रतिमा स्थापित होने के साथ इस मार्ग पर सताई मोहर्रम का जुलूस निकाला भी निकलता है इसके लिए शनिवार को दोनों समुदाय के लोग बैठक हुई इसमें यादें हुआ की सातवीं मोहर्रम मैं मंदिर के सामने ढोल ताशा नहीं बजाया जाएगा पांच आलम के साथ जुलूस निकाला जाएगा जो कि आगे बड़े आलम में तब्दील तब्दील होगा मंदिर की कमेटी ने भी DJ ना बजाने पर सहमति जताई है दोनों पक्षों के लोगो ने प्रशासन को सहमति पत्र सौंपा है मोहर्रम कमेटी के सदर नसीम चौधरी के आवास पर बैठक हुई बैठक में गणेश पूजा समिति कायस्थ टोला मोहर्रम कमेटी तथा माधव दास मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व नगर के व्यक्ति मौजूद रहे इसमें हुआ की सातवीं मोहर्रम का जुलूस इस बार पुराने रास्ते से मात्र 5 आलम निकाल कर तथा एक बड़े आलम का जुलूस सीधा मिस्बाह उल उलूम के रास्ते होकर निकाला जाएगा दोनों तरफ से 20 20 कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर जुलूस निकलवाने में मदद करेंगे मोहर्रम कमेटी की तरफ से शाहिद जमाल एडवोकेट व नानपारा देहाती प्रधान पीर गुलाम सफी कुरेशी उस्मान मोहम्मद नसीम व गणेश पूजा कमेटी की तरफ से अध्यक्ष बंशीधर रस्तोगी जयदीप श्रीवास्तव वीरेंद्र सिंह राजकुमार गुप्ता विकास सिंह पंकज गुप्ता प्रेमनाथ दीक्षित वह सत्य प्रकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें