गाजियाबाद। जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे वैसे सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में अपना पूरा दमखम लगा रही हैं। इसी क्रम में बीजेपी भी यूपी में प्रचार के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। गाजियाबाद में पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव किस दल की सरकार बने सिर्फ उसके लिए नहीं है, बल्कि 14 साल बाद यूपी में विकास की धारा बहाने का चुनाव है। मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि श्रीमान अखिलेश जी आपने पिता का क्या किया,
चाचा का क्या किया, यह उत्तर प्रदेश की जनता बखूबी जानती है। साथ ही पीएम ने कहा कि यूपी में राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल में जनता की भलाई के लिए क्या किया इसका जवाब जनता को दें।
जो जनता को हिसाब नहीं देता वो उत्तम प्रदश क्या बनाएंगे। मोदी ने यूपी में कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न उठाए। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में शाम होने के बाद बहन बेटियां घर से बाहर निकल सकती। यूपी में मां-बेटी सलामत नहीं है। स्कूल जाने वाली बच्चियों के साथ रास्ते में गुंडे मवाली बदतमिजी करते हैं।