नई दिल्ली,एजेंसी । गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज वरिष्ठ नेता ने पार्टी छोड़ दी है। वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कांजी भाई पटेल और उनके बेटे सुनील पटेल ने बीजेपी छोड़ दी है। कांजी भाई पटेल टिकट बंटवारे से नाराज थे।कांजी असल में अपने बेटे सुनील पटेल को टिकट दिलाना चाहते थे लेकिन जब पार्टी ने उनकी नहीं सुनी तो उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। सुनील पटेल अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि बीजेपी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी हुई है जिसमें 9 लोगों को टिकट नहीं दिया गया जिसके बाद पार्टी से जुड़े लोग नाराज होकर पार्टी छोड़ रहे हैं या धमकी दे रहे हैं।इसी क्रम में बीजेपी विधायक शामजी चौहान ने भी पार्टी छोड़ने की धमकी दी है। चौहान ने कहा, ‘एक व्यक्ति जिसने पार्टी हितों के खिलाफ काम किया और पिछले पांच साल में इसे तोड़ने की कोशिश की, उसे चुनाव लड़ने का अधिकार दिया गया है। लोगों के बीच उनकी छवि खराब है और मैं उन्हें चुने जाने के लिए काम नहीं करूंगा।’