नई दिल्ली, एजेंसी। टोंक में एक अनियंत्रित बस पलटने से बस में सवार 18 बच्चे घायल हो गए, जबकि एक बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा ड्राइवर के गुटखा खाने की लत के कारण हुआ, जहां ड्राइवर ने गुटखा थूकने के लिए खिड़की से बाहर मुंह निकाला और इतने में बच्चों से भरी बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई।
हादसा नगरफोर्ट के समीप स्टेट हाईवे 34 पर हुआ। हादसे में बिणज्यारी गांव के रहने वाले 12 वर्षीय लड़के की मौत मौके पर ही मौत हो गई जबकि 18 अन्य बच्चे घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बस की खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। हादसे के बाद बस चालक तुरंत बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।