28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

गैंगरेप के बदले चुनी मौत, खिड़की से निर्वस्त्र हालत में कूदी मॉडल

तुर्की के इस्तांबुल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मॉडल ने दरिंदों से अपनी आबरू बचाने के लिए निर्वस्त्र हालत में खिड़की से कूदकर जान दे दी. सभी आरोपी अभी फरार है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 वर्षीय मृतका अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. घटना का मुख्य आरोपी एक प्रॉपर्टी एजेंट है और वह उसी अपार्टमेंट में रहता है. प्रॉपर्टी एजेंट की मॉडल पर बुरी नजर थी. घटना वाले दिन आरोपी प्रॉपर्टी एजेंट अपने दोस्तों के साथ जबरनयुवती के फ्लैट में घुस गया.

आरोपियों ने युवती के बॉयफ्रेंड के साथ मारपीट करते हुए उसे एक कमरे में बंद कर दिया. जिसके बाद उन्होंने युवती के कपड़े फाड़ दिए और रेप की कोशिश करने लगे. डरी-सहमी मॉडल ने दरिंदों से अपनी इज्जत बचाने के लिए निर्वस्त्र हालत में खिड़की से कूदकर अपनी जान दे दी.

बॉयफ्रेंड की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस प्रॉपर्टी एजेंट और उसके दोस्तों की तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है. बताते चलें कि मृतका अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग भी किया करती थी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें