गोरखपुर। लखनऊ के कैसरबाग डिपो की बसमें लाखों रुपए का जेवरों से भरे लावारिस बैग मिलने की खबर सामने आई है। यह बस गोरखपुर से लखनऊ आ रही थी, इसी दौरान बस्ती के पास जब बस की छापेमारी की गई तो उसमे संदिग्ध बैग मिला, जिसमे बड़ी मात्रा में जेवरात मिले। वहीं अधिकारियों का कहना है कि यह तस्करी से जुड़ा मामला है, इसमे करीब सात किलो सोना पाया गया है जिसकी कीमत दो करोड़ दस लाख रुपए है। जिस बस में यह लावारिस बैग मिला है उसका नंबर यूपी 33 टी 4654 है। यह बस शुक्रवार की रात गोरखपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी।
बस में चालक मोहम्मद सईद व परिचालक सतीश चंद मौजूद थे। बस जब लखनऊ पहुंची तो कैसरबाग बस अड्डा इंचार्ज प्रमोद त्रिपाठी ने इस बारे में लिखित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोरखपुर से बस रवाना होकर बस्ती बस अड्डे पर रुकी जहां अधिकतर यात्री नाश्ता करने के लिए उतरे थे, तभी पुलिस ने यहां लोगों के सामना की जांच की, इसी दौरान यह लावारिश बैग मिला जिसमे करोड़ों का सोना बरामद किया गया। जिस यात्री के पास यह बैग रखा हुआ था उससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक इस बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल पायी है कि यह बैग किसका है।
बस अड्डे पर जब इस बैग को खोला गया तो उसमे सोना पाया गया जिसका वजन सात किलोग्राम निकला। पुलिस का मानना है कि यह सोना नेपाल के रास्ते गोरखपुर पहुंचा , जहां से इसे लखनऊ ले जाया जा रहा था। परिवहन निगम के एमडी पी गुरु प्रसाद ने कहा कि हमने इसकी जांच जांच का आदेश दे दिया है।