सीतापुर जनपद के
विकासखंड लहरपुर के ग्राम पंचायत दरियापुर में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी जर्जर बदहाली की जिंदगी जीता हुआ नजर आ रहा है और पास पड़ोस की पड़ी हुई नवीन परती की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर हथियाने की दबंगों की साजिश कामयाब होती चली जा रही है यदि इसी प्रकार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण दरियापुर का आलम रहा तो एक दिन वह नष्ट हो जाएगा क्योंकि जिस प्रकार से केंद्र की ग्रामीणों ने हालत बना रखी है वह तो देखते ही पता चलता है जब मिडिया टीम के द्वारा पड़ताल की गई तो वहां देखने को जो मिला वह आश्चर्य जनक वाली बात सामने आई क्योंकि केंद्र के अंदर लोगों ने अपना कब्जा कर वहां अपने पशुओं का निवास बना दिया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पशुओं का होना आश्चर्य से भरा हुआ बिंदु है जब इस विषय में और बात की गई तो लोगों ने बताया कि यहां पर कभी कभी एनम का आना होता है लेकिन वह इस केंद्र में नहीं बैठती वह गांव में इधर उधर अपनी ड्यूटी करके निकल जाती है जब इस विषय में और पड़ताल की गई तो पता चला कि डॉक्टर तो यहाँ कभी आते ही नहीं जबकि लगभग यह 26 साल पुराना केंद्र अपनी जर्जर व बदहाली किस्मत पर रोता हुआ नजर आ रहा है और केंद्र के पास पड़ोस की जमीन पर अवैध तरीके से लोगों के द्वारा कब्जे किए जा रहे हैं कब्जे की जब बात स्थानीय लेखपाल योगेंद्र से की गई तो उन्होंने बताया वह जमीन नवीन परती आबादी के नाम है और उसकी मौके पर चल रहे निर्माण कार्य को उप जिलाधिकारी से बात करके निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है मगर दबंगो के हौसले इतने बुलन्द है की कार्य बन कराने के बाउजूद भी कार्य जारी है ।
बाइट =ग्रामीण
बाइट=ग्राम प्रधान