सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खण्ड हरगांव की ग्राम सभा नबीनगर में प्रधानमंत्री आवास आवंटन में जमकर घपले बाजी की गयी। ग्राम सभा नबीनगर निवासी आसमा बेगम पत्नी रईस अहमद ने आरोप लगाया कि मेरा प्रधानमंत्री आवास सूची संख्या 496 पर नाम दर्ज है लेकिन प्रधान के दलालों के द्वारा बीस हजार रुपये की मांग की गयी कि पहले पैसे दो तब आवास बनेगा अधिक कुदेरने पर आसमा बेगम पत्नी रईस अहमद ने बताया कि छ: माह पूर्व ₹2000 प्रधान के रसूखदार दलाल मासूम अली पुत्र जुल्मी को दिया । मगर आवास आज तक नहीं बना और बीस हजार रुपये की अतिरिक्त मांग की गयी मांग पूरी न कर पाने के कारण आज लाभार्थी टीन के नीचे रहने को मजबूर है ।
ऐसा ही एक मामला मोहम्मद अली पुत्र मुन्ने निवासी ग्राम नबीनगर ने बताया कि मुझसे भी आवास बनवाने के एवज में ₹20000 रु०बीस हजार की मांग पहले की गयी मांग पूरी न कर पाने के कारण आज तक आवास नहीं बना ।जबकि लोगों के मकान के ऊपर आवास बने हैं पात्र बेघर है अपात्रों के आवास हैं ज्यादा धन लेकर के आवास बनवाये गये हैं यहाँ तक कि नाम किसी और का ID आधार चेंज करवा कर आवास दिया गया किसी और को।
अहमद पुत्र अमीर ID नंबर 1371 025 पर धन ज्यादा उगाही कर जमील अहमद उर्फ भट्टू कबाड़िया पुत्र अमीर का आधार कार्ड बदल कर आवास दिया गया प्रथम किस्त 40 हजार खाते पर ट्रांसफर किया इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई मृतक का पूरा परिवार सीतापुर में रहता है यहां पर कोई नहीं रहता लेकिन मृतक की पत्नी का आधार पता नबीनगर का करवा कर पैसा निकाला गया। आवास कहीं नहीं बना न जाने आवास कहां चला गया ।
जबकि रईस पुत्र मजीद खान ID नंबर 21 22804 यह बहुत दिनों से बिसवां तहसील में अपना आवास बना कर रहे हैं लेकिन इनका भी आधार व पता बदलवाकर रईस पुत्र मजीद कबाड़िया को आवास दिया गया जांच हुई जांच में अनियमितता पायी गयी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । लाभार्थी लज्जावती उम्र 77 वर्ष बेवा पत्नी परवन जाति अनुसूचित ID संख्य 18924 09 लिस्ट में अंकित है जबकि इनकी जगह पर लज्जावती पत्नी राम सिंह धोधी निवासी फतेहपुर मजरा नबीनगर को आवास आवंटित कर दिया गया इससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में दसियों लाख का घोटाला किया गया।
हरगांव ब्लॉक की ग्राम सभा नबीनगर में भृष्टा चार की सारी हदें पार कर दी गयी हैं।
प्रधानमंत्री जी मुख्य मंत्री जी लाख प्रयास कर ले लेकिन प्रधान नवीनगर विकास कार्यों को आगे नहीं पीछे को ही ले जाएंगे ।क्योंकि हरगांव ब्लॉक में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं रही है।
लोगों का कहना है कि नबीनगर गांव में इतनी दहशत है कि कोई भी प्रधान के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है जो भी भृष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने की हिम्मत करने की कोशिश करता है उसे रसूखदार प्रधान नवीनगर झूठे मुकदमे में फंसा देते हैं और पुलिस से प्रताड़ित करवाते हैं ।
अधिकारी भी दबंग प्रधान की शह पर ही जांच करते हैं ।
अब देखना है कि शासन-प्रशासन द्वारा दबंगई के बूते प्रधानी चलाने वाले ग्राम सभा नबीनगर के प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी पर निष्पक्ष जांच करवाकर क्या कार्यवाही की जाती है या योगी राज में ऐसे ही दबंग प्रधान की दबंगई के बूते ग्राम सभा नवीनगर में घोटाले बाजी चलाती रहेगी ।