28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

घर में आई थी बहनों की बारात, भाई के साथ हुआ कुछ ऐसा रो देंगे आप

Bhadohi : Brother was strangled to death during sister marriage

नई दिल्ली, एजेंसी। डुढ़ांव समधा गांव में मंगलवार की रात पुरानी रंजिश में एक किशोर को उस समय मार डाला गया, जब उसकी दो बहनों की बारात आई थी और वह बारातियों को पानी पिलाने के लिए जनवासे जा रहा था। किशोर बहनों का इकलौता भाई था।

इसके बाद घरवालों ने रोते-कलपते बेटियों की शादी रस्में पूरी कर उन्हें विदा किया और फिर बेटे की अर्थी उठायी। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके एक को गिरफ्तार कर लिया है। औराई थानाक्षेत्र के डुढ़ांव समधा गांव निवासी शिवलाल विश्वकर्मा की चार पुत्रियां और एक पुत्र आशुतोष (12) था।

आशुतोष पांचवीं पास कर छठवीं कक्षा में गया था। मंगलवार को शिवलाल की दो पुत्रियों प्रेमलता और मनोरमा की एक साथ शादी थी। जिले के अलमऊ हॉल्ट और जौनपुर के कुम्हापुर जमालपुर से दो बारातें आई हुई थीं। बताते हैं कि द्वारचार के समय जब बारातियों को जलपान कराया जा रहा था, उसी समय आशुतोष शेष बारातियों को पानी देने के लिए जनवासे जा रहा था।

इसी समय आरोपियों ने उसे बीच रास्ते से मुंह दबाकर खींच लिया और सुनसान स्थान की ओर लेकर चले गए। इसकी भनक लगते ही शिवलाल और अन्य परिवारीजन दौड़कर घटनास्थल की ओर गए, लेकिन तब तक बदमाशों ने आशुतोष को मार डाला था।

किशोर के गले पर चोट के निशान मिले। इससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने गला दबाकर उसकी हत्या की होगी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। दोनों बहनों की शादी पुलिस की मौजूदगी में रोते-बिलखते हुई।

मृतक के पिता की तहरीर पर औराई थाने में गांव के प्रदीप विश्वकर्मा और एक अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने प्रदीप को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के तरीके का पता चल सकेगा। बताया जाता है कि छह माह पूर्व चोरी के आरोप को लेकर प्रदीप का शिवलाल के साथ विवाद हुआ था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें