28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

चारबाग़ स्टेशन पर अलायंस क्लब्ज़ इंटर्नैशनल के कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों को बांटी राहत सामग्री,,,,,,

चारबाग़ स्टेशन पर अलायंस क्लब्ज़ इंटर्नैशनल के कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों को बांटी राहत सामग्री,,,,,,

लखनऊ :(NOI)प्रवासी श्रमिक रेल गाड़ियों से उतर कर बस में बाद में चढ़े, पहले उनको समाजसेवी संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन के पैकेट, फल, छाछ, पानी इत्यादि उपलब्ध कराया गया।

रेलवे स्टेशन के अतिरिक्त आलमबाग नहरिया और कानपुर रोड पर भी श्रमिक बसों, पुलिस कर्मियों और अन्य नागरिकों के बीच इस टीम ने खाद्य सामग्री का वितरण किया।

उल्लेखनीय है कि दोनों ही संथाएँ श्रमिकों के आवागमन के आरम्भ से ही यह कार्य करती चली आ रही है । कल की इस गतिविधि में तमाम सदस्यों के साथ- साथ इनके पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

कल के कार्यक्रम में सिविल डिफ़ेन्स के चीफ़ वॉर्डन अमरनाथ मिश्रा व कार्यालय अध्यक्ष जय राज तोमर के अतिरिक्त ए डी सी विष्णु शर्मा, ऋषि कुमार, श्री हौदा और ममता शास्त्री भी उपस्थित रहे। राजाजीपुरम वार्ड से डिविजनल वॉर्डन सूरज कुमार, डेप्युटी डिविज़नल वॉर्डन सतीश कुमार दीक्षित, स्टाफ़ ऑफ़िसर दिनेश माथुर,पोस्ट वॉर्डन हर्ष वर्धन और उदय वीर सिंह भदौरिया व घटना नियंत्रण अधिकारी राम गोपाल शामिल रहे । इनके अतिरिक्त डिप्टी पोस्ट वार्डन सुनील कुमार शर्मा, रतन कुमार सक्सेना, वीरेन्द्र कुमार शर्मा, शशिकांत चौबे, मनीष तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

अलायंस क्लब्ज़ इंटर्नैशनल से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रमेश अरोरा, इंटर्नैशनल कमिटी चेयर पर्सन ‘मीडिया ‘ प्रियंका दीक्षित, वाइस प्रेसिडेंट शक्ति क्लब सपना सिंह , साथ ही केया, स्मृति, आशीष, प्रभात , सचिन आदि सदस्य शामिल हुए ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें