28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

चिट फंड घोटालों के विरुद्ध कांग्रेस का प्रदर्शन

24_04_2013-23COOCHBIHAR1

बालुरघाट में डीएम कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन

-कूचबिहार में कानून अवज्ञा के दौरान चार हजार कार्यकर्ता ने दी गिरफ्तारी

कूचबिहार, बालुरघाट जाटी : वित्तीय कंपनी सारधा के रातोंरात बंद कर दिए जाने व कंपनी के वित्तीय घोटाले के विरुद्ध राज्यभर के साथ कूचबिहार व बालुरघाट में भी कांग्रेस ने कानून अवज्ञा आंदोलन किया। कूचबिहार संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने आंदोलन के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय के सामने से करीब चार हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया एवं बाद में छोड़ दिया। आंदोलन का नेतृत्व दल के जिला अध्यक्ष श्यामल चौधरी, विधायक केशव राय, सुधांशु नियोगी ने दिया। कांग्रेस का आरोप है कि तृकां व पुलिस का एक वर्ग संयुक्त रूप से राज्य के सभी जगह अराजकता का माहौल बना दिया है। इसके विरोध में दल के जिला कार्यालय राजीव भवन से जुलूस निकालते हुए वे जिलाधिकारी कार्यालय के नजदीक नेताजी मूर्ति के पास पहुंचे। जहां कांग्रेस नेतृत्व ने अपना वक्तव्य रखा। जिसमें इनलोगों ने आरोप लगाया कि तृकां कूचबिहार में पुलिस के साथ हाथ मिलाकर गड़बड़ी फैला रही है। कांग्रेस के कार्यालयों में तोड़फोड़ की जा रही है। पार्टी कार्यकर्ता हमले का शिकार हो रहे हैं। केंद्रीय बल की मदद से स्वच्छ व आतंक मुक्त पंचायत चुनाव की कराने की अपील कांग्रेस नेतृत्व ने की है। बालुरघाट संवाददाता के मुताबिक दोपहर पौने एक बजे करीब विरोध जुलूस निकालते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस को बताया कि वे कानून अवज्ञा आंदोलन के बजाय धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है। इसके मुताबिक करीब डेढ़ सौ कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए भवन के पास साइकिल स्टैंड पर धरने पर बैठा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सारदा ग्रुप के घोटाले की सीबीआई जांच की आवश्यकता है। सारदा ग्रुप में निवेश करने वालों की राशि वापस देनी होगी। हिली प्रखंड के धलपाड़ा पंचायत के अंतर्गत त्रिमोहिनी में संस्था की करीब 40 बीघा जमीन को प्रशासन से अधिग्रहण कर इसे बेचने एवं इस राशि को जिले के सभी खाताधारकों में बांटने का प्रस्ताव कांग्रेस ने रखा। साथ ही जिले के जो चिटफंड अवैध रूप से व्यवसाय करने वाले चिट फंडों के निवेशकों को मनमुताबिक अनुमति देने एवं अवैध चिट फंडों को बंद करने की मांग की गई। जिला संबंधित मांगों की पूर्ति का आश्वासन नहीं मिलने तक आंदोलन को जारी रखने की बात कही गई। जिला कांग्रेस की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय में इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें