28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

चोरी की चारपहिया सहित 01 गिरफ्तार




बहराइच,NOI।डा0 मनोज कुमार पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच के कुशल निर्देशन व आदर्श आचार संहिता के आदेशों व निर्देशों के अनुपालन में अपने निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत  दिनांक 21.02.2017 को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान में निम्नलिखित कार्यवाहियां की गयी।
थाना जरवल रोड तिराहे से दिनांक 06.02.2017 को  वाहन स्विफ्ट डिजायर संख्या UP 32-FQ-3167 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी,उक्त चोरी के संबन्ध में वादी रईस पुत्र अब्दुल रशीद निवासी बेनीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद फ़ैजाबाद की तहरीर पर  मुकदमा अपराध संख्या 383/17धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।
 दिनांक 21.02.2017  को घाघराघाट पर  समय 15:20 चेकिंग  के दौरान वाहन संख्या उपरोक्त जिसकी नंबर प्लेट चेंज करके UP-32-FH-6939 कर दिया गया था, को मुकेश तिवारी पुत्र रविंदर तिवारी निवासी जरवालिया थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर धारा 379,411,419,420,467,468ipc में जेल भेजा गया
गिरफ़्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिंह ,उपनिरी0श्री शिवकुमार यादव,का0 जगतनारायण यादव,का0 राघवेन्द्र शाही,का0 अमित यादव सभी थाना जरवल रोड मौजूद रहे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें