28 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

चोर समझ कर ग्रामीणो ने पीट पीट कर मार डाला
तीन लोग हिरासत मे लिए गए

बहराइच ।पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया है कि बीती रात्रि थाना खैरी घाट के सिद्धनपुरवा दा0 नकही में राजेंद्र लोध पुत्र लालजी लोध के घर में समय करीब 1:00 बजे रात्रि में चोरी करते हुए चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया,शोर गुल सुनकर गांव के अन्य लोग आ गए और उक्त चोर को मारने लगे,लोगों के मारने पीटने से उक्त चोर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान फिरोज पुत्र मौला निवासी साइन पुरवा थाना खैरी घाट के रूप में हुई है। प्रकरण में वादी राजेंद्र लोध पुत्र लालजी लोध निवासी सिद्धन पुरवा दा0 नकहीं थाना खैरीघाट के तहरीर पर अभियोग संख्या 280/20 457,380,411 आईपीसी बनाम फिरोज पुत्र मौला निवासी पथार थाना खैरीघाट बहराइच तथा मृतक के माता अख्तरून्नीसा के तहरीरी सूचना के आधार पर थाना खैरीघाट में मुकदमा अपराध संख्या 279 / 2020 धारा 304 भादवी बनाम अब्दुल हसन निवासी सिद्धन पुरवा थाना खैरी घाट सहित अन्य पांच के अभियोग पंजीकृत करते हुए 03 लोगों को हिरासत पुलिस लिया गया है। मृतक फिरोज पुत्र मौला के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें