28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

‘जब डिंपल से हुआ प्यार, उन दिनों व्हाट्स ऐप नहीं था’

​लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के राजनीतिक जीवन के बारे में तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

हालांकि हर प्रेमकहानी की तरह इनकी प्रेम कहानी में भी उतार-चढ़ाव आए। अखिलेश और डिंपल की जब मुलाकात हुई तो अखिलेश 21 साल के थे और डिंपल 17 की। पहली ही मुलाकात में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। एक न्यूज चैनल से बातचीत में अखिलेश ने डिंपल के साथ कुछ ऐसे ही पल शेयर किए।

डिंपल से पहली मुलाकात….

डिंपल से पहली मुलाकात के बारे में अखिलेश ने बताया कि लखनऊ के कैंट इलाके मैं खेलने जाया करता था, इसी दौरान डिंपल से मुलाकात हुई। उन दिनों को याद कर अखिलेश बताते है कि वो ऐसा वक्त था जब न मोबाइल न व्हाट्स ऐप, आमने सामने बात होती थी।

दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई

डिंपल लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही थी, इसी दौरान डिंपल से मुलाकात हुई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी का फैसला किया।

डिंपल के बारे में पहले दादी को बताया

अखिलेश ने बताया शादी को लेकर परिवार के कुछ लोग मान नहीं रहे थे, डिंपल के बारे में मैंने सबसे पहले दादी को बताया। पिता मुलायम सिंह यादव उस दौरान रक्षा मंत्री थी, हिम्मत नहीं थी उन्हें डिंपल के बारे में बताने की, लेकिन जब दादी ने कहा बेटा जो हो रहा है, होने दो, तो फिर मैंने थोड़ी हिम्मत जुटाई और पिता से कहा- कर्नल अंकल आ रहे हैं।

बता दें कि 24 नवंबर 1999 को डिंपल और अखिलेश की शादी हुई। आज डिंपल, अखिलेश के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। आज इन दोनों के तीन बच्‍चे हैं- अदिति, टीना और अर्जुन। अखिलेश को राजनीति और स्पोर्ट्स पसंद हैं तो वहीं डिंपल को घुड़सवारी और पेंटिंग का शौक है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें