देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर रावत सरकार के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। इस मामले में सीएम रावत ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि जब तक मैं मुख्यमंत्री रहूंगा, बीजेपी वाले इसी तरह की नौटंकी करते रहेंगे।
सीएम रावत ने कहा बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक वह मुख्यमंत्री रहेंगे, भाजपा शीर्षासन करती रहेगी। जनता का इसी तरह मनोरंजन होता रहेगा।
राजभवन में शिक्षक सम्मान समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी उन्हें पचा नहीं पा रही है। लिहाजा जब तक वह मुख्यमंत्री रहेंगे, ये सिलसिला चलता रहेगा।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही विकास यात्राओं में पीडीएफ के मंत्री भी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास को सरकार की ओर से की जा रही पहल में वह कांग्रेस के साथ हैं।
बता दें कि इससे पहले भी दोनों पार्टियों के नेता आपस में एक दूसरे पर आरोप लगाते नज़र आते हैं