नई दिल्ली ,एजेंसी । पुणे टेस्ट में टीम इंडिया को मिली करारी हार का पोस्टमार्टम हर कोई अपनी तरह से कर रहा है। इसी फेहरिस्त में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी शामिल हो गए हैं। भज्जी ने पिच की अनुकूलता पर सवाल उठाए हैं। भज्जी की मानें तो टीन इंडिया की हार के पीछे पुणे की पिच एक बड़ा कारण बनी।
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ‘स्टीव ओ’ ने धारदार गेंदबाजी करके भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की बदौलत इस मैच में कुल 12 विकेट झटक लिए। ‘ओ’ ने दोनों पारियों में 6-6 विकेट अपने नाम किए। रनों के लिहाज से देखा जाये तो यह भारत की चौथी सबसे बड़ी शिकस्त है।
हालांकि सीरीज शुरू होने के पहले ही भज्जी ने कहा था कि भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4-0 से क्लीन स्वीप से हराएगी। उन्होंने ट्वीट कर इस जीत के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस विकेट पर शानदार खेलने का श्रेय जाता है।