बेंगलूर। आईपीएल की दो हाई-प्रोफाइल टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और मुंबई इंडियंस गुरुवार को आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों में सितारों की भरमार है। पिछले पांचों सीजन में दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट का आगाज प्रबल दावेदार के रूप में किया। दोनों टीमों ने हमेशा जोरदार शुरुआत की, लेकिन आखिरी चरण में वे अन्य टीमों से पिछड़ गए। एक बार फिर दोनों अपने पहले खिताब के लिए मैदान पर हैं।
आरसीबी
मजबूती : टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद ही मजबूत है। क्रिस गेल जैसा खिलाड़ी जिस टीम में हो उसे कोई भी टीम कभी भी हल्के में नहीं ले सकती। उनके अलावा विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और चेतेश्वर पुजारा भी हैं।
कमजोरी : आरसीबी की टीम क्रिस गेल पर कुछ ज्यादा ही निर्भर रहती है और यही इसकी सबसे बड़ी कमजोरी है। पिछले सत्रों में हमने कई बार देखा कि कैसे गेल के जाने के बाद ही टीम का बल्लेबाजी क्रम ढह गया। इसबार भी ऐसा हो सकता है, इसलिए आरसीबी को तैयार रहना होगा।
मुंबई इंडियंस
मजबूती : रिकी पोंटिंग के जुड़ने से टीम का बल्लेबाजी क्रम और भी मजबूत हुआ है। पंटर की चतुर कप्तानी भी टीम का मजबूत पक्ष है। मलिंगा और मुनाफ गेंदबाजी लाइनअप की जान हैं। पोंटिंग मुंबई के लिए ऑस्ट्रेलियाई तकनीक उपयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
कमजोरी : टीम के प्रदर्शन में कभी भी एकरूपता नहीं रहा है। बड़े और अहम मुकाबलों में यह टीम बहुत जल्द दबाव में आ जाती है। स्थाई सलामी जोड़ी की कमी भी इस टीम को हमेशा से ही खलती आई है।
पिछले सीजन में स्थान (लीग चरण)