नई दिल्ली, एजेंसी । मुंहासे सिर्फ धूल-मिट्टी या मेकअप की वजह से ही नहीं बल्कि सिगरेट पीने की वजह से भी निकल आते हैं। महिलाओं में तो ये समस्या आम हैं लेकिन आजकल मर्द भी इससे जूझ रहे हैं। अगर आप भी मुंहासों की वजह से अपना मुंह छिपाए फिरते हैं तो ये टिप्स आपके काम के हो सकते हैं।
रात को सोने से पहले मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाकर सोएं और सुबह उठते ही चेहरा धो लें। जल्दी आराम पाने के लिए दिन में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए जेल वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल ना करें।
नींबू और गुलाब जल के मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद इसे धो लें। 10 से 15 दिन तक रोज ये नुस्खा आजमाएं और असर देखें भाप यानी स्टीम लेने से आप मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं। एक बड़े बर्तन में गर्म पानी डालें और तौलिये की मदद से स्टीम लें। इससे आपके खुल जाएंगे और मुंहासों से भी निजात मिलेगी।
चेहरे पर मुंहासें होने पर जैतून के तेल से मालिश करें। इससे मुंहासों के साथ-साथ चेहरे के दाग-धब्बे भी ठीक हो जाते हैं। बेकिंग सोडा में पानी या नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें और मुंहासों पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो तुरंत धो दें। बेकिंग सोडा को बहुत देर चेहरे पर ना लगे रहने दें, इससे त्वचा रूखी हो जाती है।