सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOi–
उत्तरप्रदेश जसनपद सीतापुर के ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत अधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को विकास भवन के समक्ष धरना स्थल पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराने के लिए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत अधिकारी की शैक्षिक योग्यता स्नातक किये जाने की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री को सम्बोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी डॉ सारिका मोहन को सौंपा। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट से उच्चीकृत कर स्नातक ग्रेड वेतन 2800 रुपये प्रदान करने, छठे वेतन आयोग से उत्तपन्न वेतन विसंगति दूर करने, पंचायतीराज व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा 35-38 वर्ष की सेवा के उपरांत कर्मचारियों को नवीन पेंशन योजना के अंतर्गत कोई निश्चित धनराशि प्राप्त होने का आसार न होने के करण कर्मचारियों को भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है। इसलिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किये जाने आदि की मांग शामिल है। इस दौरान संघ के जिला महामंत्री ह्रषिकेश शुक्ला, अभय मौर्य, करूणेश कुमार, विवेक अवस्थी, सत्यदेव त्रिवेदी,श्रीक्रष्ण सरोज ,दीपक तिवारी ,संजय प्रजापति, डीएन सिंह, राजेश अवस्थी, सुधाकर बाजपेयी तथा संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।