28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

ज्वेलरी शॉप पर नाख्ली जेवर गिरवी रख ८.५ लाख का चुना लगाया

बिल्हौर प्रतिनिधि : कोतवाली क्षेत्र के उत्तरीपूरा कस्बे में एक ज्वैलरी शाप में जेवर गिरवी रखने के बहाने दो युवक दुकानदार को नकली जेवर देकर साढ़े आठ लाख रुपये लेकर चंपत हो गए। दुकानदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को तलाश करने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली।

उत्तरीपूरा बाजार में शिवराजपुर के काकूपुर गांव निवासी सीताराम बाजपेई की ज्वैलरी की दुकान है। शनिवार को उनका पुत्र घनश्याम और अन्य कारीगर दुकान पर थे। घनश्याम ने बताया कि दोपहर 12 बजे दो युवक दुकान पर आए। उनमें से एक युवक ने अपना नाम रईस और पिता का नाम यासीन बताते हुए कहा कि वह बिल्हौर के कसौड़ा मोहल्ला में बड़ी मस्जिद के पास रहता है और ठेकेदारी करता है। पैसों कर जरूरत होने पर वह जेवर गिरवी रखने आया है। उसने अपने पास रखी एक जैसी दो पोटली निकाली और एक पोटली में रखे जेवर उन्हें दे दिए। जेवर चेक करने के बाद उन्होंने रईस को सात लाख रुपये देने की बात कही तो उसने अपनी पोटली वापस ले ली। दोनों के बीच एक घंटे तक हुए मोलभाव के बाद घनश्याम ने साढ़े आठ लाख रुपये देने की बात कही तो रईस तैयार हो गया। उसने बड़ी सफाई से जेवरों की दूसरी पोटली उन्हें सौंप कर रुपये लिये और चले गए। मुनीम ने संदेह होने पर जेवरों को फिर चेक किया तो वह नकली निकले। टप्पेबाजी होने का अहसास होते ही घनश्याम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों की तलाश की पर पता नहीं चल सका। एसओ भूपेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें