2.वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता दीप मिश्रा की माता ने राम-सीता का तिलक लगाकर किया पूजन
शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी-निघासन के गाँव झंडी में चल रहे रामलीला में धनुष खंडन व राम सीता विवाह का आयोजन किया गया उसके बाद झड़ी क्षेत्र में राम बारात निकाली गई।
राम बारात में वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता दीप मिश्रा जी की माता ने राम-सीता का तिलक पूजन किया।
ज्ञात हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व अमीन नंदलाल कश्यप के प्रयासों से झंडी राम लीला मैदान में मेले का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न प्रकार की दुकानें व झूले लगाये गए है।
बताते चलें कि इस ग्राम स्तर के झंडी मेले में लगभग 10 वर्ष पूर्व पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता दीप मिश्रा के द्वारा कराये गए एक कार्यक्रम में जनपद के तत्कालीन मुख्यविकास अधिकारी आर.बी सिंह व तहसील निघासन के उपजिलाधिकारी कृपाशंकर पांडेय के साथ तहसील व ब्लाक स्तर के कर्मचारी मेला मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में मंचासीन हो चुके है।
जनपद में ग्राम स्तर पर आयोजित मेले में शायद ही दो-दो पीसीएस अधिकारी भाग लेने पहुँचे हो।
झंडी मेले में ग्राम रोजगार सेवक सुरजीत कश्यप का भी काफी सहयोग है जिससे सुरजीत कश्यप की भी ग्रामवासी काफी सराहना करते है।