28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

टी-20 में 7 हजार रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने पोलार्ड

IPL 10 Mumbai Indians Player Kieron Pollard Becomes Fifth Player To Score 7000 Runs In T20

नई दिल्ली, एजेंसी। आईपीएल में मुम्बई इंडियंस की ओर से खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज केरॉन पोलार्ड ने टी-20 मैचों में एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है। पोलार्ड ने शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने महज 47 बॉल पर 70 जड़कर टी-20 में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी दिया गया। इस बेहतरीन पारी के साथ ही पोलार्ड ने टी-20 में 7 हजार रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले टी-20 में चार और क्रिकेटरों ने 7 हजार रनों का आंकड़ा छुने का कारनामा कर चुके हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल की शुरुआती तीन मुकाबलों में पोलार्ड अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। जिसकी वजह से वह अपने फैंस और संजय मांजरेकर की आलोचना का शिकार बने हुए थे। मांजरेकर ने उन्हें ट्वीटर पर ‘पैरंट्स का पाप’ तक कह दिया था, लेकिन इस पारी की बदौलत उन्होंने अपने आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है।

टी-20 में 7000 से अधिक रन बनाने वाले अन्य खिलाड़ी-

1- क्रिस गेल 289 मैचों में 9997 रन
2- ब्रेंडन मैकुलम 269 मैचों में 7411 रन
3- ब्रैड हॉज 270 मैचों में 7338
4- डेविड वॉर्नर 224 मैचों में 7011

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें