नई दिल्ली, एजेंसी। जियो को टक्कर देने में प्राइवेट से लेकर सरकारी कंपनियां भी जुटी हैं। इसी बीच नार्वे की कंपनी टेलीनॉर ने 73 रुपये का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड 4जी डाटा मिलेगा। साथ ही देश में किसी भी नेटवर्क पर 90 दिनों तक 25 पैसे प्रतिमिनट की दर से कॉलिंग होगी और 25 रुपये का टॉकटाइम भी मिलेगा।
किसके लिए और कहां के लिए है प्लान ?
सबसे पहले बता दें कि टेलीनॉर का यह प्लान आंध्रप्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए ही है और यह प्लान नए यूजर्स के लिए है। दरअसल इस प्लान का फायदा उन्हीं नए ग्राहकों को मिलेगा जो पहला रिचार्ज FR73 का कराते हैं। इस प्लान में 90 दिनों की वैधता के साथ देश भर में 25 पैसे प्रतिमिनट के दर से कॉलिंग और 25 रुपये का टॉकटाइम भी है, हालांकि 4जी डाटा 28 दिनों तक अनलिमिटेड है।
इसके अलावा जो यूजर्स 73 का पहला रिचार्ज करा रहे हैं वे अगले महीने STV47 का रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान में उन्हें 28 दिनों तक 400एमबी इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में FR103 का प्लान पेश किया था जिसके तहत नए ग्राहकों को 2 जीबी डाटा 56 दिनों तक दिया जा रहा है। साथ ही में किसी भी नेटवर्क पर 90 दिनों तक 25 पैसे प्रतिमिनट की दर से कॉलिंग होगी और 25 रुपये का टॉकटाइम भी मिल रहा है।