28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

ठेकेदार करते मनमानी जनता झेलती परेशानी

thekedar

कानपुर – जवाहर लाल नेहरू नेशनल अरबन रिन्यूवल मिशन के तहत पाइप डालने में ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं। वह अभियंताओं की भी नहीं सुनते हैं। रोक के बाद भी ठेकेदार ने सोमवार को दिन में ही जेके मंदिर के पास सड़क की खुदाई शुरू कर दी। इसके चलते लोग इस व्यस्त मार्ग पर दिनभर जाम से जूझते रहे।

 

जेएनएनयूआरएम के फेज एक के तहत जेके मंदिर पाण्डुनगर के पास रविवार को छह माह बाद फिर जल निगम ने खुदाई शुरू करा दी। मौके पर लगे बोर्ड में काम शुरू होने की तिथि 13 अप्रैल लिखी है जबकि खुदाई 21 अप्रैल को शुरू हुई है। यह खत्म 30 अप्रैल को होनी है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार ने रविवार रात में छह माह पहले बनी सड़क खोद दी। दिन में यातायात का भार होने के बाद भी ठेकेदार ने जेके मंदिर के सामने वाली सड़क आधी खोद डाली। एक तरफ का रास्ता खुदा होने के चलते दोनों तरफ के वाहन एक ही रास्ते से निकले, जिससे वाहन सवार दिनभर जाम से जूझते रहे। पास में दो स्कूलों की दोपहर में छुंट्टी होने पर भीषण जाम लग गया। लोगों को आधा किलोमीटर की दूरी तय करने में आधा घंटा लग गया। वहीं इस दौरान कहीं भी ट्रैफिक सिपाही नहीं दिखायी पड़े। जाम में फंसे गोविन्द नगर के राकेश वर्मा व विष्णुपुरी के अंकुर त्रिवेदी ने बताया कि शहर में हो रही खुदाई मुसीबत बन गई है। कब कहां खुदाई शुरू हो जाए पता नहीं। यातायात को देखते हुए रात में खुदाई होनी चाहिए। जल निगम के अधीक्षण अभियंता एमसी त्रिपाठी ने बताया कि अफसरों को रात में खुदाई करने के आदेश दिए थे। लापरवाही बरतने में ठेकेदार पर कार्रवाई होगी। उन्होंने परियोजना प्रबंधक बीएन सिंह को निर्देश दिए कि अभियंता को भेज काम रुकवाया जाए।

 

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें