रात को सोते समय घर में घुस का घटना को दिया गया अंजाम ,,,,,,,ये घटना जिले के थाना रामगाँव इलाके की है,,,,,,बेखौफ बदमाशों पर पुलिस का नही रह गया है कोई अंकुश,,,,,पीड़ित ठेलिया चलाने वाला मजदूर है,,,,,घायलों की स्थिति नाजुक होती देख लखनऊ किया गया रेफर,,,,,,,
वी/ओ-1- थाना रामगाव के राधाकुण्ड इलाके में राम तीरथ नामक ठेलिया चालक मजदूर अपने झोपड़े में सो रहा था बीती देर रात कुछ बदमाश घर में घुसे और मुह से कम्बल ओढ़े पति पत्नी के चेहरे पर तेज़ाब डाल दिया . जैसे ही कम्बल हटाया गया तेज़ाब उनके पुरे चेहरे और सीने पर फ़ैल गया.तेज़ाब की काफी मात्रा दोनों की आँखों में चली गई तेज़ाब से झुलसे पति पत्नी की चीखपुकार सुन पडोसी पहुचे गये और पुलिस को सुचना दी गई.मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया जहाँ से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है.पीड़ित पति के मुताबिक वो ठेला चलाने का काम करता है और उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है फिर ऐसी घटना सवालों के घेरे में है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है और हमलावरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.फ़िलहाल इस मामले में हमलावर और हमले के कारणों का पता नहीं लग पाया है।