बहराइच,NOI। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल सम्पन्न करारये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अभय ने अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय, बहराइच का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के साथ उपयोग में लायी जाने वाले वी0वी0पैड की सम्पूर्ण प्रक्रिया तथा उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी कार्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसी तिवारी की ओर से जानकारी दी गयी कि सभी पोलिंग पार्टियाॅ समय से अपने गन्तव्य की ओर रवाना हो चुकी हैं। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।