उत्तराखंड जिले के भीमताल इलाके में वन विभाग ने तेंदुए की एक खाल बरामद करते हुए चार संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार को विनायक खुटानी मार्ग पर जा रही एक कार को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी जिसमें से तेंदुए की एक खाल बरामद हुई.
सूत्रों ने बताया कि कार में बैठे छह लोगों में से चार को दबोच लिया गया जबकि दो आरोपी मौके से भागने में सफल रहे. बरामद खाल वयस्क तेंदुए की और ताजा लग रही है और 2.3 मीटर लंबी और 1.4 मीटर चौड़ी है.
पकड़े गये आरोपियों की पहचान भीमताल के सांगड़ी गांव निवासी ओमप्रकाश कश्यप, देहरादून निवासी जयप्रकाश रस्तोगी, उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी महिपाल चौहान और मुरादाबाद के रहने वाले कोमल प्रसाद के रूप में की गयी है.
आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है.