28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

तेंदुए के देखे जाने से क्षेत्र मे दहशत, ग्रामीणों मे खौफ

जितेंद्र सिंह विकास सिंह न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा

रुपईडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाबा गंज कस्बे के निकट जंगल से भटक कर पहुंचा तेंदुआ । बताते चले स्थानीय कृषक जब अपने खेत मे चारा काटने के दौरान सरसों के खेत में अचानक तेंदुआ को चहल कदमी करते देख जान बचाकर भागे। क्षेत्र मे तेंदुआ निकलने की खबर धीरे-2 आग की तरह फैल गई। तेंदुए को देखने के लिए आस पास के गावो की हजारों भीड़ एकत्रित हो गई

भीड़ को देख तेंदुआ सरसों की खेत मे छिप गया। स्थानीय लोगो द्वारा आनन फानन मे वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मसाल जलाकर रेंजर चौधरी की अगुवाई मे तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की गई। तभी गुस्साए तेंदुए ने रेंजर पर हमला कर दिया जबतक ग्रामीण दौड़ते रेंजर को लहूलुहान कर तेंदुआ भागकर दूसरे खेत मे छिप गया। इस बीच ग्रामीणों व तेंदुए मे संघर्ष जारी रहा। लोग ईंट, पत्थरों , गोलों, आदि से तेंदुए को परेशान करते रहे। प्रशासन पूरी तरह से तमाशाई बनी रही। खबर लिखे जाते तक।
तेंदुआ एकता भट्टे के पास एक झोपड़ी मे जाकर छिप गया है।

वन विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस लोगो को शांत कर तेंदुए को पकड़ने की नाकाम कोशिश करती दिखी। प्रशासन के ढुलमुल रवैए से ग्रामीणों मे काफी आक्रोश व्यप्त है। इस आपाधापी के बीच निम्न लोगो को तेंदुए ने लहूलुहान कर जख्मी कर दिया।
1-किशोरी लाल पुत्र हरिद्वार निवासी नानपारा
2-अमेरिका प्रसाद निवासी वीरपुर
3-शैलू निवासी बीरपुर
4-अतिउल्लाह निवासी बाबागंज 5-प्रीतम निवासी बाबागंज
6-ध्रुव कुमार निवासी बाबागंज
7-राम सागर निवासी मधनगरा
सहित दर्जनों लोगो को घायल कर चुका है जिसमे एक की हालात गम्मीर है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें