28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

थाना भर्थना पुलिस द्वारा राहगीरों से लूटपाट करने वाले 2 अभियुक्तों को लूट के माल सहित गिरफ्तार किया

इटावा:-जनपद में विगत में राहगीरों से हुई लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के कुशल निर्देशन में भर्थना पुलिस द्वारा मोटर साईकल सवार दंपत्ति से लूटपाट कर भागते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया,जिनके द्वारा जनपद में विगत में लूट की घटना कारित की गई थीं।
मामला दिनांक 21.07.18 का है जहाँ 2 मोटरसाईकल सवार बदमाशों द्वारा हथनोली बम्बा पुलिया के पास मोटर साईकल सवार दंपत्ति के साथ लूटपाट कर भागे थे।जिनके संबंध में सूचना प्राप्त होने पर भर्थना पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न स्थानों पर पुलिस चेकिंग कराई गई।
चेकिंग के दौरान विरोंधी मोड़ सेंगर नदी पुलिया के पास 1 मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी तो पुलिस टीम द्वारा उसे रोका गया,रोकने पर ज्ञात हुआ कि दोनों अभियुक्त द्वारा सुबह इसी मोटरसाइकिल से ही हथनोली बम्बा के पास लूट की घटना कारित की गई थी।
लूट की घटना में पीड़ित दंपत्ती द्वारा मौके पर ही पहुंचकर दोनो अभियुक्तो द्वारा ही लूट करना बताया गया।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि उनके द्वारा थाना सैफई क्षेत्र से अपाचे मोटरसाइकिल से लूट की घटना कारित की गई थी,जिसे अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है,इस मोटरसाइकिल को भी अभियुक्तों द्वारा चोरी का बताया गया है।

ये दोनों ही अभियुक्त मुख्यतः ऐसी मोटरसाईकल की रेकी करते थे,जिस पर महिला साथ बैठी हो।
जिसका वह अपनी मोटरसाइकिल से पीछा करके सुनसान जगह देखकर,उन्हें रोककर या झपट्टा मारकर तमंचे के बल पर महिला से जेवरात तथा कीमती सामान लूटकर भाग जाते थे।
एसएसपी महोदय द्वारा बताया गया कि दोनों ही अभियुक्त पेशेवर लुटेरे हैं।
इनमें से 1 पर 23 व दूसरे पर 7 आपराधिक मुकद्दमे पंजीकृत है।
पुलिस टीम द्वारा दोनो ही अभियुक्तों से 2 मोटरसाइकिल,2 चैन,1 मंगलसूत्र पीली धातु,3 अंगूठी,2चूड़ियां,1 जोड़ी तोड़िया,3 टोकस ,2 तमंचा 315 बोर व 4 जिंदा कारतूस 315 बोर वरामद किया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें