28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

थानेदार की सुस्त रवैये के चलते क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से थर्राया संदना थाना क्षेत्र।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सन्दना थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि बेखौफ चोरो ने बीती रात फिर तीन घरों को बनाया अपना निशाना ।

सन्दना थाना क्षेत्र में आये दिन चोरी होना कोई आम बात नही है। पूर्व में थाना प्रभारी धर्मराज उपाध्याय ने जिस तरह क्षेत्र में गश्त कर लोगो को बेखौफ जीने का माहौल दिया।उसके सीधे उल्टे जिस दिन से नए थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह की थाने में तैनाती हुई उसी दिन से चोरों के हौसले बुलंद है।आये दिन थाना क्षेत्र में बेखौफ चोर चोरी कर चले जाते है।और पुलिस उनका कुछ नही कर पाती है।यहां तक पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा करने में सन्दना पुलिस असफल रही है। बीते एक महीने से चोरियों का ग्राफ इस कदर बढ़ा है।कि हर दूसरे दिन क्षेत्र में चोरियां हो रही है।जिससे क्षेत्रीय जनता में डर व्याप्त है।कि कब उनके घरों को चोर अपना निशाना बना दे।जब सन्दना पुलिस रात्रि गस्त व पिकेट ड्यूटी करती ही नही है।

बताते चले कि क्षेत्र के गंगापुर गांव में बेखौफ चोरो ने बीती रात फिर तीन घरों को अपना निशाना बना डाला गृहस्वामी बाबूलाल पुत्र राजाराम के घर मे अज्ञात चोरों घर के पीछे से सेंध लगाकर घर मे दाखिल हो गये।अज्ञात चोरों द्वारा 50हजार रुपये की नगदी,1 किलोग्राम चांदी,1जोड़ी पायल,दो झुलनी,एक माला पांच पत्ती का ,एक जोड़ी झुमकी सोने की ,कमर बिछुवा,50 किलो बर्तन,बटुवा आदि कीमती सामान चोरी कर ले गये ।गृहस्वामी द्वारा इसकी सूचना रात को 100 नम्बर पुलिस को दी गयी मौके पर पहुची 100 नंबर पुलिस ने इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ सामान घर पर रखवाया और मौके पर हुई घटना की जानकारी संवाददाता द्वारा पूछी गयी तो थानेदार ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा मुझे जानकारी नही जबकि 100 नम्बर पुलिस मौके पर ही खड़ी थी बताओ जब जिम्मेदार अधिकारी ही अपना कार्य करने में कतराते है तो वहाँ की जनता का क्या हाल होगा।घटना स्थल पर थाने से मौके पर कोई नही पहुचा।गृहस्वामी सुनील कुमार पुत्र प्यारेलाल के घर में चोर दाखिल तो हुए पर सुनील की नींद खुल जाने कारण सुनील ने शोर मचाया और चोर केवल बक्सा लेकर भाग गए। गृहस्वामी ओमप्रकाश पुत्र बड़कऊ के घर से 10,000 रुपये नगद, एक जोड़ी पायल ,एक माला एक जोड़ी झुमकी सोने की, घर से बक्शा व दो साड़ी,एक स्मार्टफोन,अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गये।

इस सम्बन्ध में जब संदना थाना अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया की तहरीर मिली है मुकदमा पंजीकृत हो गया है ।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें