सीतापुर -अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव सीतापुर के पुलिस अधीक्षक एल. आर. कुमार के निर्देश पर आज प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने अपने दरोगा एवं आरक्षियों के साथ स्थानीय अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड में पहुंचकर चीनी मिल के अधिशासी उपाध्यक्ष विजयवीर सिंह राणा के साथ गन्ना लेकर आये बैलगाड़ियों, ट्रैक्टर ट्रालियों व ट्रकों में रिफ्लेक्टर लगवाये। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया जाड़े के मौसम म़े घने कोहरे को लेकर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं इससे दुर्घटना से बचाव किया जा सकता है।उन्होंने बताया यह अभियान लगातार चलता रहेगा सभी से सहयोग की अपेक्षा की है। बगैर रिफ्लेक्टर के वाहन न चलाये , पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान लगभग 125 वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए गये। इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी जे. पी. श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (गन्ना) राजेश सिंह, पुष्पेन्द्र ढाका,उपनिरीक्षक पंकज त्यागी,भरत लाल, आरक्षी अम्बुज तिवारी, रमेश मिश्रा,राकेश राना, अमर पाल सिंह,धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य आरक्षी व मिल अधिकारी मौजूद रहे।