28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

देखिय, किस ब्रांड का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं बाॅलीवुड अभिनेता शाहरुख खान

अाज हम बात करेंगे कि अापके चहेते अभिनेता शाहरुख खान किस ब्रांड का स्मार्टफोन इस्तेमाल करतें हैं शाहरुख खान को किंग अाॅफ रोमांस के नाम से जाना जाता हैं शाहरुख ने बालीवुड में एक से बङकर एक सुपरहिट मूवीज में काम किया है शाहरुख अाज के समय में बालीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं यही बजह की अाज हम शाहरुख कान के बारे में हर छोटी बात जानना चाहते हैं।

ज्यादातर बालीवुड सेलीब्रिटीज ब्लेकबेरी य़ा एप्पल के स्मार्टफोन यूज करते हैं शाहरुख खान भी कुछ समय पहले ब्लैकबेरी उपयोगकर्ता थे लेकिन जब से वो नोकिया के ब्रांड एम्बेसडर बने, तो उन्हें नोकिया ल्यूमिया का उपयोग करते हुये कई बार देखा गया जो एक विंडोज स्मार्टफोन है।

उन्होने अपनी मूवी चेन्नई एक्सप्रेस में नोकिया ब्रांड को प्रमोट भी किया था अब तक वो नोकिया ल्यूमिया ही इस्तेमाल करते थे लेकिन अब देखा जाये तो शाहरुख खान ट्वीट करते के लिये अाईफोन या अाई पैड इस्तेमाल करते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें