28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

देश में और भी कई आसिफा और निर्भया हैं जिन्हें आज भी इंसाफ नहीं मिला!

जम्मू के कठुआ में 8 साल की बच्ची से गैंगरेप और फिर बेरहमी से उसकी हत्या और दूसरी तरफ यूपी के उन्नाव में विधायक की ओर से किया गया रेप और फिर पीड़िता के पिता की हत्या. इससे देश के कोने-कोनो में रोष है. कठुआ और उन्नाव का इंतजार किया जाना और फिर सुधार की मांग करना कहां तक जायज है.
कठुआ और उन्नाव केस जैसे ही फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर छाए तो इसके रिएक्शन के बाद राहुल गांधी तुरंत आधी रात को इंडिया गेट पर कैंडल मार्च के लिए निकल गए. राहुल गांधी की कैंडल मार्च की प्रशंसा हुई.
देश के कई कोनो में अपराध जड़ कर रहे हैं. आज नहीं तो कल और भी उन्नाव और कठुआ सामने आएंगे. यहां जरूरत इस बात की है कि सुधार किस चीज में होना है व्यवस्था में, कानून में या फिर सोच में या फिर उस कानून व्यवस्था को बनाए रखने में. बशर्ते इस पर राजनीति न हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा का एक ऐसा चहरा हैं जिसके दम पर भाजपा ने पूरे देश में भारी बहुमत के साथ सरकार बानई है.
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव अभियान और उसके बाद के विधानसभा चुनाव अभियानों में अबकी बार मोदी सरकार का नारा देने के साथ ही कहा था कि ‘बहुत हुआ नारी पर वार, अबकी बार मोदी सरकार’ जिसके साथ स्लोगन दिया ‘हमारी बेटियों को सुरक्षा न दिलवाने वालों जनता माफ नहीं करेगी.’ इन नारों से जितना प्रभाव पड़ा उसका नतीजा ये ही था कि वर्ष 2014 में भाजपा पूर्ण बहुमत से आई. अब राहुल गांधी भी यही गलती करते दिखाई दे रहे हैं.
उन्नाव मामले में जब तक हाई कोर्ट की ओर से ये न कह दिया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी की जाए तब तक गिरफ्तारी नहीं हुई थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी हुई है. वहीं जम्मू के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना ने देश को चौंका दिया है. सबसे निंदनीय बात तो ये है कि इसमें भी राजनीति और एंगल्स ने अपनी नाक अड़ाई. सांसद नंद कुमार सिंह ने बयान देते हुए कहा कठुआ मामले में पाकिस्तान का हाथ है. ये सांसद मध्य प्रदेश से ही हैं.
नंद कुमार सिंह ने कहा कि आरोपियों के समर्थन में जय श्री राम के नारे लगाए गए, ये लोग पाकिस्तानी एजेंट थे. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो स्पष्ट नहीं हो सकता. इतना जरूर कहा जा सकता है कि गंभीर मामलों से गंभीरता कहां चली गई. देश में बलात्कार जैसे मामलों के खिलाफ विरोध औऱ संवेदना पूरा देश कहीं न कहीं जता रहा है. लेकिन जिनके हाथ में सत्ता की ताकत जनता सौंपती है, इतने संवेदनहीन कैसे हो सकते हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें