सीतापुर-अनूप पाण्डेय, सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सदरपुर क्षेत्र के गांव हाजीपुर निवासी दो युवक हाइटेंशन तार की चपेट में आने से घायल हो गए हैं।प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों का इलाज सीतापुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार थाना सदरपुर के गांव हाजीपुर निवासी युवक रफीक(30) पुत्र वनकटी गांव के ही मो. शमीम के साथ शनिवार की सुबह क्षेत्र के गांव शिवरुखी के निकट भैंस ले जाने के लिए हाफडाला में रस्सी बांध रहे थे,कि वहीं विद्युत वितरण खण्ड बिसवां से आई जर्जर हाइटेंशन विद्युत लाइन के नीचे की ओर लटके तारों की चपेट में आ जाने से दोनों ही रफीक और शमीम झुलसकर घायल हो गए।
जानकारी होते ही ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से रफीक को सी एच सी पहला पहुंचाया। जहांं पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत देखते हुए रफीक को सीतापुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
वहीं मो. शमीम ने स्थानीय स्तर पर उपचार किया जा रहा है।