28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

दो वाहनों की टक्कर में एक की मौत

23_04_2013-accident

बेगूसराय : मंगलवार प्रात: मालवाहक टाटा 407 (यूपी 14 एम. 2713) और मारुति सुजुकी (बीआर 9 डी 8151) एक-दूसरे से टकरा गई। बलिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर बरियारपुर एवं इनियार ढाला के बीच हुए हादसे में मारुति चालक वाल्टर मैथ्यू (40 वर्षीय) की मौत हो गई। वाल्टर मुंगेर जिलान्तर्ग लाल दरवाजा के निवासी थे।

दुर्घटना के बाद मारुति पर सवार दूसरे लोग भाग निकले। टाटा 407 का चालक भी फरार है। पुलिस ने मृतक के जेब से बरामद मोबाइल नंबर से उसके परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है। वाल्टर की पत्‍‌नी मनोरमा देवी एवं तीन वर्षीय पुत्र हर्ष मैथ्यू का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के रिश्तेदार शिक्षक मनीष कुमार दिग्गा (बरौनी निवासी) ने बताया कि वाल्टर अपने भाई दिलीप मैथ्यू के साथ बेगूसराय के नागदह में डेरा लेकर रहता था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें