मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाकरी कभी ड्रेस की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं तो कभी अपनी पसंद को लेकर। नरगिस ने हाल ही में एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें आदमी नहीं, कुत्ते पसंद हैं। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई। एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से हर कोई शर्मिंदा होने को मजबूर है।
दरअसल नरगिस एक फैमिली शो पर पहुंची थीं। इस शो के दौरान उन्होंने बोल्ड ड्रेस पहन रखी थी। उनसे कहा गया कि ये फैमिली शो है, वह ऐसी ड्रेस नहीं पहन सकती हैं। नरगिस ने किसी की न सुनी और उन्होंने अपनी वाली की। बताया जा रहा है कि नरगिस को इस बात से शर्मिंदगी भी हुई।
इससे पहले नरगिस फाकरी ने टीवी शो ‘डांस प्लस- 2’ में भी ऐसी ही बोल्ड ड्रेस पहनी थी। वह अपनी फिल्म ‘बैंजो’ को प्रमोट करने के लिए आई हुई थीं। उनको शो शुरू होने से पहले ही बताया गया था कि वह अपनी ड्रेस को पिन-अप कर लें लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया। बाद में फिल्म के डायरेक्टर ने नरगिस से यही बता कही तब जाकर वह मानी।