लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके तहत सभी दल अपनी पूरी हिम्मत के साथ प्रचार अभियान में लगे हुए हैं। इसी क्रम में गुरुवार 9 फरवरी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी अलीगढ़ में पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया।
अलीगढ़ में राहुल गाँधी बोले मुख्य बाते जनसभा के लिए
गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी अलीगढ़ पहुंचे थे। जहाँ राहुल गाँधी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में राहुल गाँधी ने पहले की सभाओं की तरह ही प्रधानमंत्री मोदी पर अपने हमले को केन्द्रित रखा। राहुल गाँधी ने कहा कि, मोदी जी ने युवाओं को रोजगार नही दिया।
उन्होंने 2014 के चुनावी वादे पर कहा कि, 15 लाख रुपए मोदी जी ने नही दिए। अलीगढ़ में राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, मोदी जी के बारे में थोड़ा बताना चाहता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि, मोदी जी ने कहा 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार दिलवाएंगे।
इसी में आगे जोड़ते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि, हंसते हुए हमारा प्रधानमंत्री कहता है तुम्हारी जेब में जो पैसा है वो कागज़ है। वहीँ नोटबंदी पर हमला करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि, पूरे देश को लाइन में लगा दिया।