जनपद के जरवलरोड थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत धनसरी में स्थापित राजकीय सिंचाई नलकूप संख्या 116 के• जी• फास्ट, जो लगभग 25 दिन से विद्युत अपूर्ति न मिलने की वजह से बन्द पड़ा है और इस कारण इलाकाई किसानों को अपने खेतों की सिंचाई करने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। इसी गम्भीर मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) अराजनैतिक संगठन के बैनर तले यूनियन के नेता अशोक मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों व भाकियू कार्यकर्ताओं ने नलकूप के सामने इकट्ठा होकर विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, और आक्रोशित होकर जिला प्रशासन व विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही एक मांग पत्र जिलाधिकारी महोदय को भेजकर तत्काल विद्युत अपूर्ति ठीक कराये जाने की मांग की गई है।इन लोगों ने ये भी चेतावनी दी है कि यदि इनकी समस्याओं को जल्द हल नही किया गया तो मजबूर होकर यहां का किसान जिला मुख्यालय पर आंदोलन चलाएगा।
इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धरम चन्द्र महेश, नदीम अहमद, रामफल गौतम, पन्नालाल गौड, रामसमुझ यादव, रामरूप गौड, राम चन्दर गौड़, केवल आदि लोग मौजूद रहे।