स्टेशन क्लब में नवरात्रि पर गर्बा का धमाल-बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :-पवित्र बनरात्रि और माता शक्ति में आस्था व मन में विश्वास की लौ जगाते हुए स्थानीय स्टेशन क्लब के तत्वावधान में रंग बिरंगी सांस्कृतिक “गर्बा नाइट” का आयोजन कर धूमधाम से नवरात्रि पर्व मनाया गया।
क्लब परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब के अध्यक्ष जिलाधिकारी व मुख्य अतिथि अजयदीप सिंह व पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने गणेश जी व दुर्गा मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आइएएस गौरांग राठी रहे।
भारतीय संस्कृति को दर्शाते परिधानों में गर्बा नाइट में पहुँचे तमाम अधिकारियों, डाक्टरों व संभ्रांत परिवारों के पुरूषों, महिलाओं व बच्चों ने जमकर डांडिया खेला। जिलाधिकारी अजयदीप सिंह , पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर, अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, सिविल जज उत्सव गौरव राज व आइएएस अधिकारी गौरांग राठी ने भारतीय संस्कृति का प्रतीक डांडिया खेलकर लोगों का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम में सर्वोत्तम परिधान युगल का पुरुस्कार आइएएस गौरांग राठी व उनकी पत्नी अपूर्वा राठी की जोड़ी को व दूसरा पुरुस्कार सिविल जज उत्सव गौरव राज व उनकी पत्नी की जोड़ी को दिया गया। बेस्ट डांसिंग जोड़ी का पुरुस्कार अतुल अग्रवाल व रश्मि की जोड़ी को दिया गया। सर्वोत्तम परिधान चाइल्ड का पुरुस्कार माइशा अरोड़ा को प्रदान किया गया। इसके अलावा भी तमाम प्रतियोगिताओ के पुरुस्कार दिए गए।
लखनऊ व सीतापुर से आये आर्केस्ट्रा व डाँस ट्रूप ने गणेश वंदना व माता की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और फिर भक्ति गीतों व फिल्मी गानों पर शुरू हुआ गर्बा नाइट का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। लाइव बैंड की प्रस्तुति पर सभी सदस्य डांडिया करते हुए झूम उठे।
क्लब सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने नवरात्रि में सबको सात्विक रहने की बात कही तो पुलिस अधीक्षक ने गर्बा के धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व को बतलाया।
क्लब के आनरेरी सेक्रेट्री कुलभूषण अरोड़ा ने बताया कि देश की सांस्कृतिक व राष्ट्रवादी परंपरा को कायम रखने के लिये आगे भी तमाम पर्वों पर क्लब में कार्यक्रम होते रहेंगे।
क्लब के आनरेरी सेक्रेट्री कुलभूषण अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन में क्लब एक्जीक्यूटिव मनीष मल्होत्रा, अनिल मातनहेलिया, संयुक्त सचिव नवनीत अग्रवाल व महिला विंग की डा. बीना टंडन व अपूर्वा राठी तथा डांस विशेषज्ञ श्रद्धा सिंह का विशेष व सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम में क्लब एक्जीक्यूटिव मदन लाल अग्रवाल, डाक्टर बी. एन. मेहता, सुधीर गौड़, उदय सिंह की तथा ज्यूरी के रूप में रचना अरोड़ा, डा. सगुना वर्मा, रेखा सांखला की सहभागिता रही।
कार्यक्रम में नरेन्द्र भंडारी, हरदीप भाटिया, डाक्टर अनिल केडिया, सुनीता गंभीर, डाक्टर स्वाति अग्रवाल, प्रमोद जायसवाल व शीलम जायसवाल आदि की प्रतिभागिता रही।