28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

नानपारा में निकली मतदाता जागरूकता रैली


नानपारा (बहराइच)समीर खान NOI लोकतन्त्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से लोगो को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिये मतदाता दिवस के मौके पर बुधवार को नानपारा कसबे में मिथिलेश नन्दनी रेशमा आरिफ महाविद्यालय, अमीर हसन फारुकी डिग्री कालेज,राहत जनता इंटर कालेज,जेपी गर्ल्स इंटर कालेज,सआदत इंटर कालेज,श्री शंकर इंटर कालेज,आदि स्कूल और कालेज के छात्र छात्राओ की और से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी यह रैली तहसील मुख्यालय पर मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुँच कर सम्पन हुई,इस अवसर पर मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र छात्राओ की और से प्रस्तुत किये गए,मतदाता रैली में छात्र छात्राओ की और 

अच्छी हो सरकार हमारी ,मतदाता की जिम्मेदारी” 

और 

आधी रोटी खायेगे ,मतदान करने जायेगे।”

आदि स्लोगन और नारे लिखी तख्ती लिए लोगो को जागरूक कर रहे थे,तहसील में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद छात्र छात्राओ को  उपजिलाधिकारी नानपारा एस पी शुक्ल ने मतदान करने की सपथ दिलाई और कहा की लोकतन्त्र कायम रखने के लिये मतदान बहुत ही आवश्यक है हमे अपना मतदान बिना किसी लालच या प्रलोभन के करना चाहिये ताकि हमारा लोकतंत्र अौर अधिक मज़बूत बन सके मतदान करते समय हमे किसी प्रकार की लालच मे नही पड़ना चाहिये बिना किसी डर दबाव भेद भाव के हमे मतदान करना है, इस मोके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अजय भदौरिया, कोतवाल अलोक राव,राहत जनता इंटर कालेज के प्राचार्य दीन बन्धु शुक्ल,मिथिलेश नंदनी रेशमा आरिफ के परमानन्द पाण्ड्य,अतीक अहमद फारुकी,शेलेन्द्र श्रीवास्तव सहित तमाम स्कूल व् कालेज के  प्रधानाचार्य,अध्यापक एंव कर्मचारी आदि मौजूद 


रहे,

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें