28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

नानपारा में 68वे गणतंत्र दिवस की रही धूम

नानपारा (बहराइच)समीर खान NOI 68वें गणतंत्र दिवस की धूम नानपारा सहित आस पास के इलाको में भी रही ,स्कूल कालेज के साथ साथ सरकारी दफ्तरों,प्राइवेट संस्थानों पर भी ध्वजारोहण कर शहीद जवानो को याद किया गया,नानपारा के मिथिलेश नन्दनी रेशमा आरिफ महाविद्यालय, अमीर हसन फारुकी मसुदिया डिग्री कालेज,राहत जनता इंटर कालेज,जेपी गर्ल्स इंटर कालेज,सआदत इंटर कालेज,श्री शंकर इंटर कालेज,वैध भगवान दिन गर्ल्स इंटर कालेज,रियान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल,साफ्ट पीटल एकेडमी,संत पीटर इंटर कालेज,लखनऊ पब्लिक स्कूल,आदि स्कूल और कालेज में 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कर छात्र छात्राओ की और से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए,तो वही नानपारा तहसील ,बलहा ब्लाक, कोतवाली नानपारा, शहीद स्मारक,गांधी पार्क,सहित उद्योग व्यापर मण्डल ,मदरसो आदि जगहों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया,

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें