Sulg-दलित नाबालिक को बंधक बनाकर सामुहिक दुष्कर्म.गांव पुलिस छावनी में तब्दील।
रिपोर्ट-अनूप पांडेय
Anchor-यूपी सीतापुर में धान की रोपाई करने गईं नाबालिक बालिका के साथ सामूहिक बलात्कार लड़की की हालत बिगड़ने पर आरोपी मौके से फरार ।
सीतापुर जनपद के मानपुर थाना क्षेत्र के पकरिया गाँव मे दलित लड़की के सामूहिक दुष्कर्म कर आरोपी मौके से फरार हो गए जानकारी मिलते ही जिला अधिकारी , पुलिस अधीक्षक ,सी ओ लहरपुर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बालिका को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया है। जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
V/0-मानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय दलित नाबालिक लड़की को पकरिया गांव के जाहिद ने शनिवार सबह 8 बजे धान रोपाई के लिए मजदूरी पर लगाया था। धान रोपाई में जाहिद, जाहिद की बहिन व रासिद, सुहैल सहित पांच लोग थे। दोपहर करीब साढ़े 11बजे जाहिद ने अपनी बहिन को बिस्कुट व पानी लेने घर भेज दिया। नाबालिक को अकेली पाकर तीनो दरिंदों ने उसे बंधक बनाकर अपनी हवस का शिकार बना डाला। लड़की की हालात नाजुक देख बेहोशी में दरिंदे मौके से फरार हो गए। जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही डी एम अखिलेश तिवारी एस पी आर पी सिंह सी ओ उदय प्रताप सिंह सहित मानपुर खैराबाद व तालगांव थानों की पुलिस मौके पर पहुच गई। सी ओ लहरपुर उदय प्रताप सिंह ने बताया घायल बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वही SHO का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।