जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
नेपालगंज रोड बहराइच बुधवार की सुबह काठमांडू से उडा हेलीकॉप्टर नेपाली जिला तेराथुम व सस्कृति मँत्री रवींद्र अधिकारी सहित सभी 7 लोगों की मौत हो गई नेपाल के गृह सचिव प्रेम कुमार राई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मैं बताया गया कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने तेराथुम मे बन रहे विमान स्थल का निरीक्षण करने हेतू एक सर्वे टोली 8:30बजे सुबह रवाना कि थी. हेलीकॉप्टर तेराथुम कि अठराई.गांव सभा के चुहान डाडा मे निर्माणाधीन एअरपोर्ट का निरीक्षण कर वापस लौटरहा था ताप्लेजुग जिले की फुगलिग नगरपालिका के वार्ड नम्बर 10 के सिस्नेनामक स्थान पर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें मंत्री रविंद्र अधिकारी अति एयरलाइंस मालिक आँगछिरिग शेर्पा. वीरेन्द्र प्रसाद श्रेष्ठ युवराज दहाल अर्जुन कुमार घिमिरे व नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के इजी ध्रुवदास भोछिभया सवार थे। सभी कि मौत हो.गई ताप्लेजुग के डीएसपी सँजय सिह थापा मय फोर्स घटना स्थल कि ओर रवाना हो.गए।