28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

नेपाल में हो रहे चुनाव को लेकर भारतीय सीमा पर रही ख़ास चौकसी……..

नेपाल में हो रहे चुनाव को लेकर सीमा पर रही कड़ी सुरक्षा

बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :- पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में आज हुये संसदीय और विधान सभा चुनाव को देखते हुए जनपद की सीमा से सटे रुपईडीहा कस्बे और सीमा क्षेत्र में व्यापक सतर्कता रही जिसके लिये सीमा को सील कर दिया गया था और वहां पर जहां आज आवागमन बन्द रहा वहीँ भारतीय क्षेत्र में दिन भर गस्त जारी रही।सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिये क्षेत्रीय उप जिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक समेत अन्य आला अफसर भी वहां कैम्प कर अपनी नजरें लगाये रहे जबकि मिली सूचनाओं के मुताबिक़ नेपाली क्षेत्र में मतदान के दौरान एक जगह विस्फोट होने की खबर आ रही है।मतदान की समाप्ति तक वहां लगभग 65 प्रतिशत मतदान होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।उल्लेखनीय है कि भारत नेपाल की खुली सीमा होने की वजह से वहां आवागमन के लिये कोई भी वीजा पासपोर्ट की वैधता नही है और लोग बिना किसी रोक टोक के इधर से उधर आते जाते रहते हैं जिसकी वजह से सीमा के जवानों की यहां जिम्मेदारियां कुछ ज्यादा बढ़ जाती है जो दोनों देशों की सुरक्षा के लिये काफी महत्वपूर्ण रहती है।


Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें