नई दिल्ली, एजेंसी । एक पिता जिसे बेटी के अफेयर खबर लगने पर उसने ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया कि पुलिस भी दंग रह गई। उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया। यहां पिता जब्बार कुरैशी ने अपनी बेटी का गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक मां ने पिता को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद वो अपना आपा खो बैठा और कत्ल कर दिया।
चौंका देने वाली बात है कि सनकी पिता बेटी की लाश को प्रेमी के घर के पास फेंक आया। दरअसल, बुधवार को दिन निकलने से पहले ही कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान गर्बी मोहल्ले में जब्बार कुरैशी के मकान में मोहल्ले का युवक दिलनवाज घुस गया। भनक लगने पर ऊपरी मंजिल पर सो रही मां ने लड़की को युवक के साथ देखा तो पारा चढ़ गया। उसने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और आसपास के लोगों को खबर कर दी।
जिस पर काफी लोग एकत्र हो गए। भीड़ युवक को बाहर निकालकर सबक सिखाना चाहती थी, लेकिन लड़की ने अंदर से कमरे का कुंडा बंद कर लिया। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। उन्होंने कमरा खुलवाकर लड़के को कब्जे में लिया, तो भीड़ भड़क गई। भीड़ युवक को अपने कब्जे में लेना चाहती थी। इस दौरान पुलिस की भीड़ से झड़प भी हुई।
मां ने बाप को पूरी बात बताई
लड़की (15 साल) का पिता जब्बार यमुनानगर से कपड़ा बेचकर करीब सुबह आठ बजे घर पहुंचा तो उसे घर में दिलनवाज के घुस आने की खबर मिली। जिससे वह आपा खो बैठा। उसने छुरी से गला रेत कर लड़की को मार डाला। इसके बाद लहूलुहान शव को लेकर वह आरोपी युवक के घर पर घसीटता ले जा रहा था।
विरोधी पक्ष की तरफ से मामूली पथराव होने पर वह शव को युवक की गली में डालकर घर आ गया। खबर लगने पर पुलिस दोबारा मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आरोपी पिता को हिरासत में लिया। दिनदहाड़े ऑनरकिलिंग की घटना से सनसनी फैल गई।
लड़की की हत्या के मामले में पुलिस के सामने कई तहरीर बदली गई। जब्बार की लड़की के साथ किसी तरह के भी संबंधों का कोई जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन आवेश में आकर बाप द्वारा बेटी को बेरहमी से मौत के घाट उतारना कोई मामूली घटना नहीं है। लड़की की हत्या कई सवाल खड़े कर रही है।
हवालात में गुस्से में था आरोपी बाप
लड़की की हत्या का आरोपी बाप हवालात में भी आक्रोश में था। उसके चेहरे पर बेटी की हत्या का कोई गम नहीं था, बल्कि वह चीखकर कह रहा था कि यदि युवक उसे मिल जाता तो उसका भी यही हाल करता। थाने में पुलिस से सवाल कर रहा था कि उन्होंने दिलनवाज को कहां छिपाया है, वह उसे नहीं छोड़ेगा।