28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

पत्नी के बेडरूम पति ने लगया खुफिया कैमरा हुआ कुछ ऐसा उड़ गए पति होश


डेस्क-एत्माद्दौला क्षेत्र के रहने वाले मनोज के साथ हुई थी। कि शादी के बाद से ही ससुरालियों ने दहेज के लिए उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। छह महीने पहले विवाद होने पर संजना मायके चली गई।इसके बाद भरण पोषण के लिए कोर्ट में अर्जी कर दी। छह महीने पहले कोर्ट ने फैसला सुनाया। फैसले में कहा कि पति 2500 रुपये प्रतिमाह अपनी पत्नी को बतौर खर्चे के लिए देगा। इसके साथ ही उसे एक कमरा भी देगा जिससे वह रह सके। पांच दिसंबर को संजना घर में आकर रहने लगी। दूसरे दिन उसकी नजर कमरे में लगे एक खुफिया कैमरे पर गई। यह देखकर उसके होश उड़ गए।उसने पति से शिकायत की। संजना का कहना है कि पति ने कहा कि यह कैमरे उसे बदनाम करने के लिए लगाए हैं। वह उसकी वीडियो बनाना चाहता है। इस पर संजना अपने मायके चली गई। पिछले दिनों SSP आफिस में पति और ससुरालियों पर कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस पर थाना एत्माद्दौला पुलिस को जांच के लिए भेजा गया।रविवार को पुलिस जांच को पहुंची। घर के दो कमरे, किचिन और आंगन तक में कैमरा लगा मिला। इसकी रिकॉर्डिंग भी की जा रही थी। पूछताछ में मनोज ने मना कर दिया। बाद में कड़ाई दिखाने पर हार्ड डिस्क निकालकर दी। इंस्पेक्टर थाना एत्माद्दौला का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

इंटरनेट से मोबाइल पर जासूसी एप डाउनलोड किया था

घर में कैमरे लगे मिले हैं। कैमरे छिपाकर नहीं लगाए गए थे। फुटेज को चेक किया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।पिछले दिनों थाना न्यू आगरा क्षेत्र में मोबाइल एप से पत्नी की जासूसी करने का मामला सामने आया था। एक कारोबारी ठगी का शिकार हो गया था। कारोबारी ने पांच हजार रुपये में इंटरनेट से मोबाइल पर जासूसी एप डाउनलोड किया था। मगर, वह एप फर्जी निकला था। इसमें बताया गया था कि एप को डाउनलोड करने के बाद दो मोबाइल पर काल डिटेल आ जाएगी। एक दूसरे की स्क्रीन तक देखी जा सकेगी। दूसरा मोबाइल पत्नी को दे सकता है।पति का कहना है कि पत्नी शादी के बाद से ही झगड़ा करने लगी। कई बार आत्महत्या का भी प्रयास किया। वह अधिवक्ता है और दिल्ली में रहता। अब वह कुछ गलत कदम न उठा ले इसके लिए ही कैमरे लगाए हैं। इसके पीछे उसे बदनाम करने का कोई इरादा नहीं है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें